श्याम संभालो मुझको और पकड़ो लिरिक्स Shyam Sabhalo Mujhko Lyrics
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ ,
करुणानिधि जरा करुणा दिखाओ
गिरते हुये को बाबा और न गिराओ,
भूल गये कया बाबा तुम ही हो दीना नाथ,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ ,
किस्मत का लेख कह कर करुणा बहाना,
तुम ने लिखी है किस्मत तुम ही बताना,
शरण तुम्हारी लिख दो ले कर के कलम दवात,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ ,
आज से पहले बाबा दर दर मैं भटका,
जान लिया है केशव कोई न किस का,
झूठे है ये रिश्ते मैं जान गया ये बात,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ ,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- म्हाने हिचकी आवे भजन मीनिंग Mhane Hichaki Aave Meaning
- श्याम तुम हो ना Shyam Tum Ho Na Bhajan
- कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा Keertan Karaaun Aisa Itahaas Bana Dunga Bhajan
- कितने दिन और भजन Kitane Din Aur Kanhaiya Mittal
- नजर तो करो हम पर भजन Najar To Karo Hum Pe
- नाता तुम श्याम से जोड़ों Naata Tum Shyam Se Jodo
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |