सिया राम के काज सँवारे, दानव दल चुन चुन के मारे, दानव दल चुन चुन के मारे, कोई न इनसा है बलवान शक्तिमान हनुमान, जय बालाजी हनुमान जय जय बालाजी हनुमान, जय बालाजी हनुमान जय जय बालाजी हनुमान,
रघुवर से सुग्रीव मिलाये सीता माँ की सुध ये लाये, सीता माँ की सुध ये लाये, सारे दानव मार गिराए लंका को धू धू ये जलाये, लंका को धू धू ये जलाये, खतरों से कभी न हारे ऐसे है ये राम के प्यारे, लखा है राम जी मान हनुमान हनुमान, जय बालाजी हनुमान जय जय बालाजी हनुमान, जय बालाजी हनुमान जय जय बालाजी हनुमान,
लक्ष्मण मुर्षित हुए यो रण में लाये संजीवनी ये तो पल में,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
लाये संजीवनी ये तो पल में, अहिरावण को मार गिराया कैद से राम लखन को छुड़ाया, कैद से राम लखन को छुड़ाया, राम ने अपने गले लगाया भाई भरत सा इनको बताया, मुख से है जपते माला राम राम राम, जयबाला जी हनुमान जय जय बालाजी हनुमान,
हनुमंत राम का बंधन पावन भगति और मुक्ति का संगम, भगति और मुक्ति का संगम, राम से है हनुमान जी चलते हनुमत बिन श्री राम न मिलते,
हनुमत बिन श्री राम न मिलते, दोनों ही है तारण हारे भव से नैया पार उतारे करते है मुश्किल हर आसान हनुमान, जयबाला जी हनुमान जय जय बालाजी हनुमान, कोई न इनसा है बलवान शक्तिमान हनुमान, जय बालाजी हनुमान जय जय बालाजी हनुमान, जय बालाजी हनुमान जय जय बालाजी हनुमान,
सिया राम के काज सँवारे Siya Ram Ke Kaaj Sanware I DINESH NIRWAN I Hanuman Bhajan I Full Audio Song