सुन ले ओ खाटू वाले दुनिया के हैं सताये

सुन ले ओ खाटू वाले दुनिया के हैं सताये

 
सुन ले ओ खाटू वाले दुनिया के हैं सताये लिरिक्स Sun Le O Khatu Wale Duniya Lyrics

सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,
सब ने रुलाया मुझको इक तू ही तो हँसाये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,

जीवन की तकलीफो में कोई न काम आया,
जीवन की तकलीफो में कोई न काम आया,
समझा था जिसको भी अपना वो ही देख मुस्कुराया,
रिश्तो के रस्ते भी............
रिश्तो के रस्ते भी थे मुझको बंद पाये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,

होती ना जो तुम्हारी रहमत की छाँव मुझ पर,
होती ना जो तुम्हारी रहमत की छाँव मुझ पर,
अब तक झुलस ही जाते तपती हुयी धरा पर,
अब तक झुलस ही जाते तपती हुयी धरा पर,
शीतलता मिलती दर पे, जो जाएँ वो ही पाएं,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,

हारे हुए का तुम हो कलयुग में इक सहारा,
हारे हुए का तुम हो कलयुग में इक सहारा,
जिसने किया भरोसा जिसने तुझे पुकारा,
जिसने किया भरोसा जिसने तुझे पुकारा,
'राजू' सदा ही ऐसे गुण गान तेरा गाये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये, 
 

श्याम भजन | सुनले ओ खाटू वाले | Sunle O Khatu Waale | Sachin Kedia (Kolkata) | New Shyam Bhajan


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post