तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे भजन

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे भजन

 
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे  Tera Kisne Kiya Sringaar Sanvre Lyrics

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

मस्तक पर मलियागिरी चन्दन,
केसर तिलक लगाया
मोर मुकुट कानो में कुण्डल,
इत्र खूब बरसाया
महकता रहे यह दरबार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

बागो से कलियाँ चुन चुन कर,
सुन्दर हार बनाया
रहे सलामत हाथ सदा वो,
जिसने तुम्हे सजाया
सजाता रहे वो हर बार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

बोल सांवरे बोल तुम्हे मैं,
कौन सा भजन सुनाऊँ
ऐसा कोई राग बतादे,
तू नाचे मैं गाऊं
नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

 

Tera Kisne Kiya Re Singaar Sanware || GOVIND BHARGAV JI || New Khatu Shyam Bhajan

यह भी देखें You May Also Like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post