तेरी पनाह में हमे रखना सीखे हम भजन
तेरी पनाह में हमे रखना सीखे हम नेक राह भजन
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
कपट करम चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाने
कपट करम चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाने
नलिका बन जाऊ न पानी
नलिका बन जाऊ न पानी
निर्मल गंगाजल ही बनाना
अपनी निगाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
समवन कोई तुझसा नहीं
और मुझसे नहीं कोई अपराधी
समवन कोई तुझसा नहीं
और मुझसे नहीं कोई अपराधी
पूण्य की नगरी में भी मैंने
पूण्य की नगरी में भी मैंने
पापों की गठरी ही बाँधी हो हो हो
करुणा की छाँव में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना.
सीखे हम नेक राह पर चलना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
कपट करम चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाने
कपट करम चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाने
नलिका बन जाऊ न पानी
नलिका बन जाऊ न पानी
निर्मल गंगाजल ही बनाना
अपनी निगाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
समवन कोई तुझसा नहीं
और मुझसे नहीं कोई अपराधी
समवन कोई तुझसा नहीं
और मुझसे नहीं कोई अपराधी
पूण्य की नगरी में भी मैंने
पूण्य की नगरी में भी मैंने
पापों की गठरी ही बाँधी हो हो हो
करुणा की छाँव में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना.
तेरी पनाह में हमे रखना सीखे हम नेक राह पर चलना Lyrics l Teri pnah mai hame Rakhna lyrics
जब हम कठिन रास्तों पर भटकते हैं, तो प्रभु की शरण में आने की वो पुकार दिल को छू जाती है। जीवन की राहें मुश्किल होती हैं—कभी धोखा, कभी लालच, कभी गलत काम हमें घेर लेते हैं। लेकिन वो दया की छाया हमें नेक रास्ते पर चलना सिखाती है। जैसे कोई मां अपने बच्चे को सीने से लगाकर कहे, "डरो मत, मैं हूं ना," वैसे ही वो हमें हिंसा और बेईमानी से दूर रखते हैं। हम बन जाते हैं साफ पानी की तरह, जो गंगा के जल से भी पवित्र लगे। रोज़मर्रा की जिंदगी में ये याद दिलाता है कि छोटे-छोटे अच्छे काम ही हमें ऊंचा उठाते हैं।
कोई हमसे बड़ा अपराधी नहीं लगता जब हम अपने पापों को देखते हैं, लेकिन प्रभु जैसा कोई दूसरा नहीं। पूण्य वाली जगहों में भी हम गलतियां बांध लाते हैं, पर उनकी करुणा सब मिटा देती है। वो नजरों में रखकर कहते हैं, "मेरा हो जा, सब ठीक हो जाएगा।" ये प्रेम हमें प्रेरित करता है कि हर गिरावट के बाद उठो, नेक राह चुनो। दिल से जुड़कर सोचो, कितनी बार हमने खुद को बदल लिया है बस एक भरोसे से। आखिरकार, ये शरण ही जीवन का असली सहारा है—जो हमें अपनों जैसा गले लगा लेती है, और मन को शांति से भर देती है।
तेरी पनाह में हमें रखना,
सीखें हम नेक राह पर चलना।
तेरी पनाह में हमें रखना,
सीखें हम नेक राह पर चलना।
सीखें हम नेक राह पर चलना।
तेरी पनाह में हमें रखना,
सीखें हम नेक राह पर चलना।
