अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार

अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार

 
अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार Ab Sounp Diya Is Jiva Ka Sab Bhar Lyrics

अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में,
है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में,
अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में,
है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में,
अब सौंप दिया इस जीवन का....
मेरा निश्चय है बस एक यही, एक बार तुम्हे पा जाऊं मैं,
अर्पण करदूँ दुनिया भर का, सब प्यार तुम्हारे हाथों में,
अब सौंप दिया इस जीवन का....

जो जग में रहूँ तो ऐसे रहूँ, जैसे जल में कमल का फूल रहे,
मेरे सब गुण दोष समर्पित हों, करतार तुम्हारे हाथों में,
अब सौंप दिया इस जीवन का....

यदि मानव का मुझे जन्म मिले, तो तेरे चरणों का पुजारी बनूँ,
इस पूजा की एक एक रग का, हो तार तुम्हारे हाथों में,
अब सौंप दिया इस जीवन का....

जब जब संसार का कैदी बनू, निष्काम भाव से कऱम करूँ,
फिर अंत समय में प्राण तजू, निराकार तुम्हारे हाथों में,
अब सौंप दिया इस जीवन का....

मुझ में तुझ में बस भेद यही, मैं नर हूँ तुम नारायण हो,
मैं हूँ संसार के हाथों में, संसार तुम्हारे हाथों में,
अब सौंप दिया इस जीवन का....

अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में,
है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में,
अब सौंप दिया इस जीवन का....



सुबह शाम कृष्णा जी के इस भजन को सुनें आप के सभी कार्य पूर्ण होंगे Shree Krishna Bhajan 2020
 
Ab Saump Diya Is Jeevan Ka, Sab Bhaar Tumhaare Haathon Mein,
Hai Jeet Tumhaare Haathon Mein, Aur Haar Tumhaare Haathon Mein,
Ab Saump Diya Is Jeevan Ka, Sab Bhaar Tumhaare Haathon Mein,
Hai Jeet Tumhaare Haathon Mein, Aur Haar Tumhaare Haathon Mein,
Ab Saump Diya Is Jeevan Ka....
Mera Nishchay Hai Bas Ek Yahee, Ek Baar Tumhe Pa Jaoon Main,
Arpan Karadoon Duniya Bhar Ka, Sab Pyaar Tumhaare Haathon Mein,
Ab Saump Diya Is Jeevan Ka....

 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post