वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी,
माँग मत, माँग मत, माँग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
~ हरिवंशराय बच्चन
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी,
माँग मत, माँग मत, माँग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
~ हरिवंशराय बच्चन
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- न चाहूँ मान दुनिया में न चाहूँ स्वर्ग को जाना Na Chahu Maan Duniya Main
- गीत नया गाता हूँ Geet Naya Gaata Hu Atal Bihari Ji Poems
- अटल बिहारी बाजपेयी राह कौन सी जाऊँ मैं Chourahe Par Lutata Cheer
- जीवन बीत चला Jivan Beet Chala Atal Bihari Ji Bajpai Poem
- कदम मिलाकर चलना होगा अटल बिहारी बाजपेयी Kadam Milakar Chalana Hoga
- अब तो पथ यही है दुष्यंत कुमार Ab To Path Yahi Hai Dushyant Kumar
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |