बालाजी बड़े पावरफुल हैं भजन

बालाजी बड़े पावरफुल हैं भजन

 
बालाजी बड़े पावरफुल हैं लिरिक्स Balaji Bade Powerful Hain Lyrics

ये सेठ बड़ा है मोटा,
मारे असुरों को दौड़ा के सोटा
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
पहनें हैं लाल लंगोटा,
मारे असुरों को दौड़ा के सोटा
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,

ऊँचे पहाड़ों से ऊँची इनकी है हाइट,
सूरत से ज्यादा मुखड़ा है ब्राइट,
भूतों पिशाचों से करते हैं फाइट,
इनकी कृपा हो तो सब आल राइट,
इनकी कृपा हो तो सब आल राइट,
खरे में बदल देते खोटा,
मारे असुरों को दौड़ा के सोटा
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,

लेके चिराग ढूंढो सारा ज़माना,
इनके जैसा ना कोई राम का दीवाना,
इनके जैसा ना कोई राम का दीवाना,
कोई बालाजी बोले, कोई हनुमाना,
काम है इनका संकट भगाना,
काम है इनका संकट भगाना,
कोई दर पे नहीं कोई बड़ा कोई छोटा,
मारे असुरों को दौड़ा के सोटा
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,

सारे देवों के है ये चहेते,
माता अंजना के प्यारे हैं बेटे,
माता अंजना के प्यारे हैं बेटे,
नाचे मोहित होक छमाछम,
पुरे तन पे सिन्दूर लपेटे,
इनकी सेवा से कल्याण होता,
मारे असुरों को दौड़ा के सोटा
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
ये सेठ बड़ा है मोटा,
मारे असुरों को दौड़ा के सोटा
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
पहनें हैं लाल लंगोटा,
मारे असुरों को दौड़ा के सोटा
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,
बालाजी बड़े पावरफुल हैं,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


  • बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया Balaji Ke Charano Me
  • श्री हनुमान मंत्र शोक पीड़ा दूर करे Shri Hanuman Mantra चमत्कारिक हनुमान मंत्र
  • है मतवाला मेरा रखवाला लाल लंगोटे वाला Hai Matwala Mera Rakhwala
  • मेहंदीपुर के बाला जी मैं तेरे दर पे आऊँगा Mehandipur Ke Balaj Ji
  • Next Post Previous Post