मेहंदीपुर के बाला जी मैं तेरे दर पे आऊँगा
मेहंदीपुर के बाला जी मैं तेरे दर पे आऊँगा
मेहंदीपुर के बाला जी,मैं तेरे दर पे आऊँगा,
आके तेरे मंदिर में मैं,
तेरे दर्शन पाउँगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
बड़ी दिन की मन में,
आ रही मैं भी दर्शन पाऊँ,
आके तेरे चरना में बालाजी,
शीश झुकाउ मैं,
तेरे नाम का बनवा रखा,
लाल लंगोटा लाउंगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
जबसे तेरा ध्यान धरा,
म्हारे हो गए मन के चाहे हो,
लेके तेरे नाम बजरंग,
ओ पहले नहीं समाये,
तेरे मंदिर की चोटी ऊपर,
मैं ध्वजा फ़हराऊंगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
तेरे कई नाम बताये,
बजरंग बाला हनुमाना,
दुनिया तेरी बड़ाई गावे,
कहते है सच्चा दावा,
दुनिया में सब भक्त आगे,
तेरे नाम गिनाऊगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
अशोक सिंह ने अब ते बुलाले,
तेरे दर्शन की लगन लगी,
सुनके उसके भजना ने,
सारी दुनिया मगन लगी,
सुबह शाम ओ बजरंग बाला,
तेरे भजन बनाऊगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
आके तेरे मंदिर में मैं,
तेरे दर्शन पाउँगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
बड़ी दिन की मन में,
आ रही मैं भी दर्शन पाऊँ,
आके तेरे चरना में बालाजी,
शीश झुकाउ मैं,
तेरे नाम का बनवा रखा,
लाल लंगोटा लाउंगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
जबसे तेरा ध्यान धरा,
म्हारे हो गए मन के चाहे हो,
लेके तेरे नाम बजरंग,
ओ पहले नहीं समाये,
तेरे मंदिर की चोटी ऊपर,
मैं ध्वजा फ़हराऊंगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
तेरे कई नाम बताये,
बजरंग बाला हनुमाना,
दुनिया तेरी बड़ाई गावे,
कहते है सच्चा दावा,
दुनिया में सब भक्त आगे,
तेरे नाम गिनाऊगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
अशोक सिंह ने अब ते बुलाले,
तेरे दर्शन की लगन लगी,
सुनके उसके भजना ने,
सारी दुनिया मगन लगी,
सुबह शाम ओ बजरंग बाला,
तेरे भजन बनाऊगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।
- देवा हो देवा हनुमत देवा रामायण में आना Deva Hanumat Ramayan Me Aana
- बालाजी आछा लागे सै Balaji Aacha lage Se
- रोम रोम में राम समाया भजन Rom Rom Me Ram Samaya
- बालाजी आछा लागे सै Balaji Aacha lage Se
- खाटू वाले श्याम दर्शन को तरसे सबके नैन Khatu Wale Shyam Darshan
- भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है Bhigi Palako Ne Shyam
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |