भज ले मनवा भज ले तू भज भजन

भज ले मनवा भज ले, तू भज ले सियाराम भजन

 
भज ले मनवा भज ले, तू भज ले सियाराम लिरिक्स Bhaj Le Manava Bhaj Le Tu Bhaj Le Siya Ram Lyrics

भज ले मनवा भज ले, तू भज ले सियाराम,
भज ले मनवा भज ले, तू भज ले सियाराम,
तेरे बिगड़े बनेंगे काम, तू भज ले सियाराम,
तेरे बिगड़े बनेंगे काम, तू भज ले सियाराम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,

शबरी का जिनसे प्रेम, जिन्हे भजते हैं हनुमान,
शबरी का जिनसे प्रेम, जिन्हे भजते हैं हनुमान,
पत्थर की अहिल्या तर गयी, जिनका करके गुणगान,
पत्थर की अहिल्या तर गयी, जिनका करके गुणगान,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,

मार ताड़का राम ने, गुरुवर का रखा मान,
मार ताड़का राम ने, गुरुवर का रखा मान,
शिवजी के धनुष को तोड़ के, सीता का किया सम्मान,
शिवजी के धनुष को तोड़ के, सीता का किया सम्मान,

सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,

दसरथ नंदन प्यारे, सारे रघुकुल की शान,
दसरथ नंदन प्यारे, सारे रघुकुल की शान,
रघुकुल रीत नियारी, दिए अपने वचन पर प्राण,
रघुकुल रीत नियारी, दिए अपने वचन पर प्राण,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,

बाली का वध कीन्हा सुग्रीव का बचाया मान,
बाली का वध कीन्हा सुग्रीव का बचाया मान,
रावण की शक्ति का, किया चूर चूर अभिमान,
रावण की शक्ति का, किया चूर चूर अभिमान,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,

कलियुग नाम अधारा, कहे तुलसी दास महान,
कलियुग नाम अधारा, कहे तुलसी दास महान,
जो सुमिरे वो पार उतरे, कहे तुलसी दास महान,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,
भज ले मनवा भज ले, तू भज ले सियाराम,
भज ले मनवा भज ले, तू भज ले सियाराम,
भज ले मनवा भज ले, तू भज ले सियाराम,
तेरे बिगड़े बनेंगे काम, तू भज ले सियाराम,
तेरे बिगड़े बनेंगे काम, तू भज ले सियाराम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,
सियाराम जय जय राम, सियाराम जय जय राम,


Bhajale Siyaram - भजले सियाराम - Swechchha Sahu - Lord Ram - Hindi Song

 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post