जय श्री श्याम जपो पल में बनेंगे तेरे बिगड़े काम भजन
जय श्री श्याम जपो, जय श्री श्याम, पल में बनेंगे तेरे बिगड़े काम।
जन्म उत्सव ये आया है, संग खुशियों का लाया है, बोले ये सारा हिंदुस्तान हैप्पी बड़े बाबा श्याम।
सारे संकट कट जाएं,
दुखड़े सारे हर जाएं, मन की मुरादें हों पूरी, जो बाबा के दर जाएं। जपो ये मंत्र सुबह-शाम, जय श्री श्याम जपो, जय श्री श्याम।
रोते हुए जो आएगा, मुस्काकर वो जाएगा, श्याम की भक्ति में डूब के,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
वो सोया भाग्य जगाएगा। तन-मन को मिल जाए आराम, जय श्री श्याम जपो, जय श्री श्याम।
दर्शन की आस लिए नर नार आज खड़े तेरे दरबार, नीले घोड़े पर होके सवार, आओ बाबा तुम एक बार। लोग ये करते हैं गुणगान,
जय श्री श्याम जपो, जय श्री श्याम।
स्वीकार करो तो जानें। पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुआ भजन। बहुत ही अद्भुत भजन
Prabhu Ham Bhi Sharanaagat Hain, Svikaar Karo To Jaanen, Ab Hame Patit Se Paavan, Sarakaar Karo To Jaane, Prabhu Ham Bhi Sharanaagat Hain, Svikaar Karo To Jaanen.