छम छम बाजे घुंघरूआ छवि दिखलाए भजन

छम छम बाजे घुंघरूआ छवि दिखलाए भजन


छम छम बाजे घुंघरूआ,
छवि दिखलाए काना,
मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
छम छम बाजे घुंघरूआ।

द्वारकासु ऊडू काश्मीर,
आ गए, आ गए,
कुंकु पगलिया अजमल घर,
मंडवा गए, मंडवा गए,
पानी रो दूध बनावनिया,
मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
छम छम बाजे घुंघरूआ।

भूमि सु भार उतारण कारण,
आ गए, आ गए,
बालिनाथ जी, गुरुजी मन में,
भा गए, भा गए,
भैरव देते मारनिया,
मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
छम छम बाजे घुंघरूआ।

रामदेव अवतारी दर्शन,
दे गए, दे गए,
भादवा की बीज यो मेला,
भरा गए, भरा गए,
भक्त कारज सारणियाँ,
मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
छम छम बाजे घुंघरूआ।

भादवा की बीज या लागे,
सुहावनी, सुहावनी,
आनंद मंगल गावे कोई,
कामिनी, कामिनी,
रिमझिम बरसे मेहूड़ा,
मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
छम छम बाजे घुंघरूआ।

कलयुग में जात-पात को,
मिटा गए, मिटा गए,
डाली बाई को मान यो बाबा,
बढ़ा गए, बढ़ा गए,
भेदभाव नी मिटावनिया,
मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
छम छम बाजे घुंघरूआ।

लीलो घोड़ा बाबा थारो,
सुहावनो, सुहावनो,
भक्तों रो मनडो बाबा यो तो,
मोहवणो, मोहवणो,
श्याम पालीवाल गावता,
मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
छम छम बाजे घुंघरूआ।

छम छम बाजे घुंघरूआ,
छवि दिखलाए काना,
मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
छम छम बाजे घुंघरूआ।


Baba Ramdevji Bhajan | Chham Chham Baje Ghughariya | Nutan Gehlot | Shyam Paliwal | Rajasthani Songs

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Song : Chham Chham Baje Ghughariya
Album : Chham Chham Baje Ghughariya
Singer : Shyam Paliwal
Music : Mukesh Choudhary
Lyrics : Shyam Paliwal
Music Label : Jai Music
Category : Devotional
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post