छम छम बाजे घुंघरूआ, छवि दिखलाए काना, मेरे घर आए काना, मेरे घर आए, आए मेरे घर आए, छम छम बाजे घुंघरूआ।
द्वारकासु ऊडू काश्मीर, आ गए, आ गए, कुंकु पगलिया अजमल घर, मंडवा गए, मंडवा गए, पानी रो दूध बनावनिया, मेरे घर आए काना, मेरे घर आए, आए मेरे घर आए, छम छम बाजे घुंघरूआ।
भूमि सु भार उतारण कारण, आ गए, आ गए, बालिनाथ जी, गुरुजी मन में, भा गए, भा गए, भैरव देते मारनिया, मेरे घर आए काना, मेरे घर आए, आए मेरे घर आए, छम छम बाजे घुंघरूआ।
रामदेव अवतारी दर्शन, दे गए, दे गए, भादवा की बीज यो मेला, भरा गए, भरा गए, भक्त कारज सारणियाँ, मेरे घर आए काना, मेरे घर आए, आए मेरे घर आए,
Rajasthani Bhajan Lyrics Hindi
छम छम बाजे घुंघरूआ।
भादवा की बीज या लागे, सुहावनी, सुहावनी, आनंद मंगल गावे कोई, कामिनी, कामिनी, रिमझिम बरसे मेहूड़ा, मेरे घर आए काना, मेरे घर आए, आए मेरे घर आए, छम छम बाजे घुंघरूआ।
कलयुग में जात-पात को, मिटा गए, मिटा गए, डाली बाई को मान यो बाबा, बढ़ा गए, बढ़ा गए, भेदभाव नी मिटावनिया, मेरे घर आए काना,
मेरे घर आए, आए मेरे घर आए, छम छम बाजे घुंघरूआ।
लीलो घोड़ा बाबा थारो, सुहावनो, सुहावनो, भक्तों रो मनडो बाबा यो तो, मोहवणो, मोहवणो, श्याम पालीवाल गावता, मेरे घर आए काना, मेरे घर आए, आए मेरे घर आए, छम छम बाजे घुंघरूआ।
छम छम बाजे घुंघरूआ, छवि दिखलाए काना, मेरे घर आए काना, मेरे घर आए, आए मेरे घर आए, छम छम बाजे घुंघरूआ।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।