बिना गुरु की कृपा पाए भजन
बिना गुरु की कृपा पाए, नहीं जीवन उधारा है ||टेक||
फँसी स्त्रुति आई यम फाँसी, अयन संधि अपनी नाशी,
भई भव सोग की वासी, कठिन जहँ ते उधारा है ॥१॥
गुरु निज भेद बतालावै, सूरत को राह दर्शाये,
जीव-हित आपहि आवै, सूरत को आइ तारा है ॥२॥
गुरु हितु हैं गुरु पितु हैं, गुरु ही जीव के मितु हैं,
गुरु सम कोई नहीं दूजा, जो जीवों को उधारा है ॥३॥
गुरु की नित्य कर्म पूजा, जगत इन सम नहीं दूजा,
मेँहीँ को आना नहीं सूझा, फकत गुरु ही अधूरा है ।।४।।
बिना गुरु की कृपा पाए, नहीं जीवन उधारा है ||टेक||
फँसी स्त्रुति आई यम फाँसी, अयन संधि अपनी नाशी,
भई भव सोग की वासी, कठिन जहँ ते उधारा है ॥१॥
गुरु निज भेद बतालावै, सूरत को राह दर्शाये,
जीव-हित आपहि आवै, सूरत को आइ तारा है ॥२॥
गुरु हितु हैं गुरु पितु हैं, गुरु ही जीव के मितु हैं,
गुरु सम कोई नहीं दूजा, जो जीवों को उधारा है ॥३॥
गुरु की नित्य कर्म पूजा, जगत इन सम नहीं दूजा,
मेँहीँ को आना नहीं सूझा, फकत गुरु ही अधूरा है ।।४।।
फँसी स्त्रुति आई यम फाँसी, अयन संधि अपनी नाशी,
भई भव सोग की वासी, कठिन जहँ ते उधारा है ॥१॥
गुरु निज भेद बतालावै, सूरत को राह दर्शाये,
जीव-हित आपहि आवै, सूरत को आइ तारा है ॥२॥
गुरु हितु हैं गुरु पितु हैं, गुरु ही जीव के मितु हैं,
गुरु सम कोई नहीं दूजा, जो जीवों को उधारा है ॥३॥
गुरु की नित्य कर्म पूजा, जगत इन सम नहीं दूजा,
मेँहीँ को आना नहीं सूझा, फकत गुरु ही अधूरा है ।।४।।
बिना गुरु की कृपा पाए, नहीं जीवन उधारा है ||टेक||
फँसी स्त्रुति आई यम फाँसी, अयन संधि अपनी नाशी,
भई भव सोग की वासी, कठिन जहँ ते उधारा है ॥१॥
गुरु निज भेद बतालावै, सूरत को राह दर्शाये,
जीव-हित आपहि आवै, सूरत को आइ तारा है ॥२॥
गुरु हितु हैं गुरु पितु हैं, गुरु ही जीव के मितु हैं,
गुरु सम कोई नहीं दूजा, जो जीवों को उधारा है ॥३॥
गुरु की नित्य कर्म पूजा, जगत इन सम नहीं दूजा,
मेँहीँ को आना नहीं सूझा, फकत गुरु ही अधूरा है ।।४।।
- वारी जाऊ रे गुरां बलिहारी जाऊँ रे Vaari Jau Re Balihari Jaau
- मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे Mera Koi Na Sahara Bin Tere
- मैं पल पल याद करा Main Pal Pal Yad Kara
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
