हारे का सहारा यही है भजन

हारे का सहारा यही है भजन

 
हारे का सहारा यही है लिरिक्स Haare Ka Sahara Tu Hi Hai Lyrics

जब कोई नहीं आता तब आता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है

आंधी और तूफान से लगता ना डर
दुनिया की अब मुझको ना फिकर
रहमत की मुझ पर बरसात हो गई
जब से सांवरे से मुलाकात हो गई
मुलाकात हो गई..........
उलझन मेरी सारी सुलझाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है

दर पर तेरे जब से आए हैं हम
कभी ना रुलाया खाकर कहते कसम
अपनों से ज्यादा मुझे प्यार मिल गया
दर पर तेरे श्याम परिवार मिल गया
परिवार मिल गया............
ऐसे प्रेमी को मिलाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है

तेरा यह सुरूर मेरे मन में चढ़ा
धीरे धीरे बाबा मैं भी आगे बढ़ा
भजनों को जब से मैं गाने लगा
जीवन से अंधेरा मेरे जाने लगा
डूबे सूरज को तो उगाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post