जब कोई नहीं आता तब आता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है
आंधी और तूफान से लगता ना डर
दुनिया की अब मुझको ना फिकर
रहमत की मुझ पर बरसात हो गई
जब से सांवरे से मुलाकात हो गई
मुलाकात हो गई..........
उलझन मेरी सारी सुलझाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है
दर पर तेरे जब से आए हैं हम
कभी ना रुलाया खाकर कहते कसम
अपनों से ज्यादा मुझे प्यार मिल गया
दर पर तेरे श्याम परिवार मिल गया
परिवार मिल गया............
ऐसे प्रेमी को मिलाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है
तेरा यह सुरूर मेरे मन में चढ़ा
धीरे धीरे बाबा मैं भी आगे बढ़ा
भजनों को जब से मैं गाने लगा
जीवन से अंधेरा मेरे जाने लगा
डूबे सूरज को तो उगाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है
आंधी और तूफान से लगता ना डर
दुनिया की अब मुझको ना फिकर
रहमत की मुझ पर बरसात हो गई
जब से सांवरे से मुलाकात हो गई
मुलाकात हो गई..........
उलझन मेरी सारी सुलझाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है
दर पर तेरे जब से आए हैं हम
कभी ना रुलाया खाकर कहते कसम
अपनों से ज्यादा मुझे प्यार मिल गया
दर पर तेरे श्याम परिवार मिल गया
परिवार मिल गया............
ऐसे प्रेमी को मिलाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है
तेरा यह सुरूर मेरे मन में चढ़ा
धीरे धीरे बाबा मैं भी आगे बढ़ा
भजनों को जब से मैं गाने लगा
जीवन से अंधेरा मेरे जाने लगा
डूबे सूरज को तो उगाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मन्ने मथुरा में घुमा दे ओ किशन कन्हैया लिरिक्स Mane Mathura Me Ghuma De Lyrics
- छाई हैं खुशियां आई है रौनक़ जनमें यसोदा लिरिक्स Chhai Hain Khushiyan Aayi Hai Lyrics
- बधाई है यसोदा बधाई है बधाई यसोदा लिरिक्स Badhai Hai Yasoda Badhai Hai Badhai Lyrics
- जय हो जय जय श्री बाँके बिहारी गोवर्धन लिरिक्स Jay Ho Jay Jay Shri Banke Bihari Lyrics
- बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया लिरिक्स Bada Natkhat Hai Re Krishan Kanhaiya Lyrics
- हरे रामा हरे कृष्णा लिरिक्स प्रेम प्रकाश दुबे Hare Rama Hare Krishna Lyrics Prem Prakash Dubey