खूब सुना था प्रेमियों से श्यामधणी का नाम, हम भी किस्मत आज़माने पहुँचे खाटूधाम, हमने बोला आई लव यू,श्याम बोले लव यू टू, खाटू में होते देखा प्रेमियों का मेल है, खाटू के आगे भैया जन्नत भी फ़ेल है, दुख एक्सचेंज करके देता खुशियाँ बाबा श्याम, हम भी किस्मत आज़माने पहुँचे खाटूधाम, हमने बोला आई लव यू,श्याम बोले लव यू टू, हमने बोला आई लव यू, श्याम कुण्ड में जिसने भी डुबकी लगा ली, उसने अपने हाथॊं अपनी किस्मत जगा ली, दूर करे हर रोग दोष को यहाँ का इक स्नान, हम भी किस्मत आज़माने पहुँचे खाटूधाम, हमने बोला आई लव यू,श्याम बोले लव यू टू, हमने बोला आई लव यू, देखा जो बाबा को तो मन ऐसे खिल गया, बरसों का बिछड़ा जैसे यार कोई मिल गया, नैनों से जब नैन लड़े तो हो गया काम तमाम, सुध बुध ऐसी खोई जैसे पिया हो लाखों जाम, हमने बोला आई लव यू,श्याम बोले लव यू टू, हमने बोला आई लव यू, बाबा का चूरमें का परसाद खाया, अमृत से ज़्यादा अच्छा भी स्वाद पाया, इसके जितनी एनर्जी देगा क्या काजू बादाम, हम भी किस्मत आज़माने पहुँचे खाटूधाम, हमने बोला आई लव यू,श्याम बोले लव यू टू, हमने बोला आई लव यू, हाय हेल्लो भूल गया मैं खाटू में आ के, ऐसा सुकून पाया श्याम नाम गा के, जो भी मुझसे मिलता 'मोहित' कहता जय श्री श्याम, हम भी किस्मत आज़माने पहुँचे खाटूधाम हमने बोला आई लव यू,श्याम बोले लव यू टू, हमने बोला आई लव यू,
सबसे प्यारा श्याम भजन : श्याम I LOVE U : Mohit Sai : New Khatu Shyam Bhajan 2017
Khub Suna Tha Premiyon Se Shyaamadhani Ka Naam, Ham Bhi Kismat Aazamaane Pahunche Khaatudhaam, Hamane Bola Aai Lav Yu,shyaam Bole Lav Yu Tu,
Bhajan : Hum Bole I Love U, Shyam Bole Love U Singer : Mohit Sai Ayodhya 9044466616 Editor : Gulab Verma Category : Latest New Baba Khatu Shyam Bhajan Label : Jugni Series Bhakti
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।