हे पिंजरे की ये मैना भजन कर ले राम का लिरिक्स
हे पिंजरे की ये मैना, भजन कर ले राम का,
भजन कर ले राम का, भजन कर ले श्याम का,
राम नाम अनमोल रतन है, राम राम तूँ कहना,
भवसागर से पार होवे तो, नाम हरिका लेना,
भजन कर ले राम का, भजन कर ले श्याम का,
भाई-बन्धु कुटुम्ब कबीलो, कोई किसी को है ना,
मतलब का सब खेल जगत् में, नहीं किसी को रहना,
भजन कर ले राम का, भजन कर ले श्याम का,
कोड़ी-कोड़ी माया जोड़ी, कभी किसी को देई ना,
सब सम्पत्ति तेरी यहीं रहेगी, नहीं कछु लेना-देना,
भजन कर ले राम का, भजन कर ले श्याम का,
Didi Maa Sadhvi Reetambhara Ji Bhajan Lyrics,Krishna Bhajan Lyrics Hindi