हे री माई मेरा खाटू वाला राखे भजन

हे री माई मेरा खाटू वाला, राखे सबकी लाज भजन

 
हे री माई मेरा खाटू वाला, राखे सबकी लाज लिरिक्स He Ree Mai Mera Khatu Wala Lyrics

हे री माई मेरा खाटू वाला, राखे सबकी लाज,
बैर करे ना कभी किसी से, बिगड़े बनाये काम,
हे री माई मेरा खाटू वाला, राखे सबकी लाज,

जिस दिन से मैं हुआ श्याम कारी, बदले है दिन रात मेरे,
हर पल यही, माँगूँ दुआ री करता, रहूं दर के फेरे,
यूँ ही सजे रहे श्याम की धुन में मेरे कल और आज,
बैर करे ना कभी किसी से, बिगड़े बनाये काम,
हे री माई मेरा खाटू वाला, राखे सबकी लाज,

चलके जरा तूँ देख तो माँ एक बारी मेरे कहे से,
खाली नहीं लौटा कोई भी, आके बाबा जी के दर से,
भक्ति भाव की बात जरा सी दुनिया समझे राज,
बैर करे ना कभी किसी से, बिगड़े बनाये काम,
हे री माई मेरा खाटू वाला, राखे सबकी लाज,

जब भी कभी दुखयारी दिल की आँहे दे मुझे सुनाई,
उस पर मुझे माँ बाबा की सूरत देती वहाँ पे दिखाई,
कहे बलजीत ये बाबा मेरे सिर का हो गया ताज,
बैर करे ना कभी किसी से, बिगड़े बनाये काम,
हे री माई मेरा खाटू वाला, राखे सबकी लाज,
 

Next Post Previous Post