जहाँ देखूँ वहीँ वृन्दावन हो भजन

जहाँ देखूँ वहीँ वृन्दावन हो भजन

 
जहाँ देखूँ वहीँ, वृन्दावन हो भजन लिरिक्स Jaha Dekhu Wahi Vrindavan Ho Bhajan Lyrics

 तेरी ऐसी दया,
तेरी ऐसी दया, मनमोहन हो,
तेरी ऐसी दया, मनमोहन हो,
जहाँ देखूँ वहीँ,
जहाँ देखूँ वहीँ, वृन्दावन हो,
जहाँ देखूँ वहीँ, वृन्दावन हो,
तेरी प्यारी छवि मेरे नैनन हो,
जहाँ देखूँ वहीँ वृन्दावन हो,

नैनन एक हो छवि तिहारी,
दूजे नैनंन राधे प्यारी,
बांके ये है झांकी है निराली,
जो देखे जावे बलहारी,
रूप दोनों का अति मनभावन हो,
जहाँ देखूँ वहीँ वृन्दावन हो,

सुंदर सा यमुना का तट हो,
बंसी अधर और राधे बगल हो,
राधे किरपा हुई जो तुम्हारी,
सुद्ध बुद्ध भूले हम तो सारी,
जो देखूँ नज़ारा बड़ा पावन हो,
जहाँ देखूँ वहीँ वृन्दावन हो,

वृन्दावन है धाम निराला,
यहाँ विराजे बाँसुरी वाला,
राधे कृष्ण किरपा जो बरसे तर जाये,
जो इस सुख से तरसे,
दया इनकी के हुआ मन पावन हो,
जहाँ देखूँ वहीँ वृन्दावन हो,




यह भी देखें You May Also Like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post