बाबोसा गुणगान तेरे हम करते रहे भजन
बाबोसा गुणगान तेरे हम करते रहे भजन
बाबोसा गुणगान तेरे,
हम करते रहे,
जब तक साँस चले हो हो,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
किस्मत मेरी ये,
क्या रंग लाई,
तेरा दर मिला ये,
मेरी पुण्याई,
बिन माँगे तूने,
सब ही दिया है,
करूँ मैं दिल से,
तेरा शुक्रिया,
बाबोसा तेरी कृपा,
हम पाते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
पूछता है मुझसे ये,
सारा ज़माना,
पाया कहाँ से ये,
खुशी का ख़ज़ाना,
मैंने कहा चूरू धाम,
चले जाना,
सारी खुशियों का है,
यही एक ठिकाना,
बाबोसा खुशियाँ यूँ ही,
बरसाते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
भूल से भी कभी ना,
बाबोसा रूठे,
भक्ति की मस्ती,
यूँ ही हम लूटे,
छूटे ना द्वार तेरा,
रिश्ता ना टूटे,
दिलबर जब तक,
प्राण ना छूटे,
बाबोसा भजन तुम्हारे,
यूँ ही गाते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
बाबोसा गुणगान तेरे,
हम करते रहे,
जब तक साँस चले हो हो,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
हम करते रहे,
जब तक साँस चले हो हो,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
किस्मत मेरी ये,
क्या रंग लाई,
तेरा दर मिला ये,
मेरी पुण्याई,
बिन माँगे तूने,
सब ही दिया है,
करूँ मैं दिल से,
तेरा शुक्रिया,
बाबोसा तेरी कृपा,
हम पाते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
पूछता है मुझसे ये,
सारा ज़माना,
पाया कहाँ से ये,
खुशी का ख़ज़ाना,
मैंने कहा चूरू धाम,
चले जाना,
सारी खुशियों का है,
यही एक ठिकाना,
बाबोसा खुशियाँ यूँ ही,
बरसाते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
भूल से भी कभी ना,
बाबोसा रूठे,
भक्ति की मस्ती,
यूँ ही हम लूटे,
छूटे ना द्वार तेरा,
रिश्ता ना टूटे,
दिलबर जब तक,
प्राण ना छूटे,
बाबोसा भजन तुम्हारे,
यूँ ही गाते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
बाबोसा गुणगान तेरे,
हम करते रहे,
जब तक साँस चले हो हो,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे,
जब तक साँसें चले,
दर पे आते रहे।
Babosa Gungaan Tere | Babosa New Song | Shreya Ranka | Babosa Bhaktii
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बाबोसा का गुणगान करते हुए सांसें चलते दर पर आते रहते हैं, किस्मत ने चुरू धाम का सौभाग्य दिया। बिन मांगे सब प्रदान कर शुक्रिया अदा करते हैं, जमाने को खुशी का खजाना यहीं मिलने का बता देते हैं। भूल से भी न रूठने की प्रार्थना करते, भक्ति मस्ती लुटाते, रिश्ता न टूटने को आतुर रहते।
Title : Babosa Gungaan Tere
Singer : Shreya Ranka
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar-99070 23365
Video Editor : Tulsi Jaipal 9819329496
Singer : Shreya Ranka
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar-99070 23365
Video Editor : Tulsi Jaipal 9819329496
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
