मुझ पर है कृपा प्रभु की सेठों का सेठ भजन

मुझ पर है कृपा प्रभु की सेठों का सेठ भजन


मेरी पहुँच बहुत है ऊंची,
मुझ पर है कृपा प्रभु की,
सेठों का सेठ निराला,
मेरे साथ है खाटू वाला,
जब तक है सहारा,
श्याम धणी मुझको तेरा,
कोई बाल नहीं बांका,
कर सकता है मेरा,
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।

कोई टाटा, कोई बिरला,
कोई होगा अंबानी,
पर अपना तो श्याम धणी,
जिसका न कोई सानी,
जब साथ है तू सांवरियां,
सुख चैन की नींद आए,
कोई चिंता, फिक्र, उदासी,
नजदीक न आने पाए,
जब तक है सहारा,
श्याम धणी मुझको तेरा,
कोई बाल नहीं बांका,
कर सकता है मेरा,
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।

श्याम के घर में अपना,
यूँ आना जाना है,
यूँ ही समझ लो रिश्ता,
जन्मों का पुराना है,
जब चाहे पास बुला ले,
जब चाहे दूर बिठावे,
पर दिल से, दिमाग से अपने,
इक पल भी ना बिसरावे,
जब तक है सहारा,
श्याम धणी मुझको तेरा,
कोई बाल नहीं बांका,
कर सकता है मेरा,
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।

डूब नहीं सकता मैं,
मेरा दिल कहता है,
बनकर आप खिवैया,
वो अंग संग रहता है,
माझी हो जब ऐसा तो,
तूफ़ान से फिर क्या डरना,
मिलना ते है साहिल का,
शिकवा क्या किसी से करना,
जब तक है सहारा,
श्याम धणी मुझको तेरा,
कोई बाल नहीं बांका,
कर सकता है मेरा,
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।

मेरी पहुँच बहुत है ऊंची,
मुझ पर है कृपा प्रभु की,
सेठों का सेठ निराला,
मेरे साथ है खाटू वाला,
जब तक है सहारा,
श्याम धणी मुझको तेरा,
कोई बाल नहीं बांका,
कर सकता है मेरा,
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।



Beautiful Khatu Shyam Bhajan - Meri Pahuch Bahut Hai Unchi - Nidhi Sahil - Shyam Bhajan #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Album - Meri Pahuch Bahut Hai Unchi
Song : Meri Pahuch Bahut Hai Unchi
Singer : Nidhi Sahil (9811616747)
Music : MM Brothers (9212139216)
Lyrics : Pradeep Sahil
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
Copyright: Saawariya

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post