हूकूम फरमाओ साँवरियाँ खड़ा भजन

हूकूम फरमाओ साँवरियाँ खड़ा हूँ सामने तेरे भजन

 
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ खड़ा हूँ सामने तेरे Hukum Farmao Sanwariya Lyrics

ज़रा बतलाओ साँवरियाँ,
ज़रा बतलाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे,
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे,
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे,
मेरे हर मर्ज़ की बाबा दवा तुम हो दवा तुम हो,
ये रोगी वैद्य बिन तड़पे कहाँ तुम हो कहाँ तुम हो,
मरहम बन जाओ साँवरियाँ खड़ा हूँ सामने तेरे,
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे,
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे,

दिखाऊं क्या दशा मेरी बताऊँ क्या मेरी बातें,
ये दिन गुज़रे उम्मीदों में तड़प कर बीती हैं रातें,
कि धीर बंधाओ सांवरिया खड़ा हूँ सामने तेरे,
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे,
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे,

भटकता क्यों फिरूं दर दर डगर तेरी तरफ अब कर,
दयालु हो दया कि तुम दया कि तुम नज़र मुझ पर करो गिरधर,
के हाथ बढ़ाओ सांवरिया है गोलू सामने तेरे,
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे,
हूकूम फरमाओ साँवरियाँ, खड़ा हूँ सामने तेरे, 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post