जिन्दगी और जिन्दगी की हर तमन्ना आप भजन
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
सच तो ये है मेरे सदगुरु , मेरी दुनिया आप हैं,
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
आप ही जाने अकीदत तक आप ही माने हयात,
मेरे बाबा आप है मेरे कलीशा आप हैं,
सच तो ये है मेरे सतगुरु,मेरी दुनिया आप हैं,
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
बंदा परवर आप की, बन्दानवाजी के निशार,
बंदा परवर आप की, बन्दानवाजी के निशार,
जिसका कोई भी नही उसका सहारा आप हैं,
सच तो ये है मेरे सतगुरु, मेरी दुनिया आप हैं,
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
सैंकड़ों ने सैंकड़ों बार आजमाया हजूर,
मौत को भी टालने वाले मसीहा आप हैं,
सच तो ये है मेरे सतगुरु,मेरी दुनिया आप हैं,
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
किस्मतें दुनिया-संवर जाती है जिनके नाम से ,
मुर्शिदे कामिल वही नन्द बसिया आप है,
सच तो ये है मेरे सतगुरु, मेरी दुनिया आप हैं,
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
आप के दर से कोई मायूस जा सकता नहीं,
एह गुनहगारों को जिस पर वो भरोसा आप हैं,
सच तो ये है मेरे सतगुरु,मेरी दुनिया आप हैं,
जिन्दगी और जिन्दगी की, हर तमन्ना आप हैं,
भजन हो तो ऐसा दिल खुश हो जायेगा New Superhit Bhajan 2020 -Latest Krishna Bhajan 2020 -Krishna Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे
यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|