ऐसा मेला लगाया तूने श्याम Aisa Mela Lagaya Tune Shyam Lyrics
ऐसा मेला लगाया तूने श्याम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
डूबतों के किनारे बने,
हारे के तुम सहारे बने,
गिरने वालों को, लिया तूने थाम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
मोर छड़ी का जो झाड़ा लगे,
सोईं किस्मत जो मेरी जगे,
अपने दर का, बना लो गुलाम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
"दीप" (लेखक-'अशोक कुमार दीप') झुकता ये सँसार है,
प्रीत ऐसा ये दरबार है,
सब को प्यारा लगे तेरा धाम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
ऐसा मेला लगाया तूने श्याम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
डूबतों के किनारे बने,
हारे के तुम सहारे बने,
गिरने वालों को, लिया तूने थाम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
मोर छड़ी का जो झाड़ा लगे,
सोईं किस्मत जो मेरी जगे,
अपने दर का, बना लो गुलाम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
"दीप" (लेखक-'अशोक कुमार दीप') झुकता ये सँसार है,
प्रीत ऐसा ये दरबार है,
सब को प्यारा लगे तेरा धाम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
ऐसा मेला लगाया तूने श्याम,
सारी दुनियाँ, जपे तेरा नाम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले Ye Duniya Wale Shyam
- तूने आके थाम लिया है Tune Aake Tham Liya Hai
- जग पे संकट आया बाबा मोरछड़ी लहराओ ना Jag Pe Sankat Aaya Baba
- पड़े जद भी कोई काम आवे श्याम आगे Pade Jad Bhi Koi Kaam
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |