खाटू आया तो सब कुछ भूल गया भजन

खाटू आया तो सब कुछ भूल गया भजन

 
खाटू आया तो सब कुछ भूल गया लिरिक्स Khatu Aaya To Sab Kuch Bhool Gaya Lyrics

सोच के आया था श्याम से सब कुछ मांगूंगा
मैं ये भी मांगूंगा श्याम से वो भी मांगूंगा
लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया
मुझे याद रहा बस सांवरिया

मैंने सुना है साँविरया जो भी आता तेरे दर पे
खाली झोली जो भी लाता ले जाता है भर के
बंगला मांगूंगा श्याम से कोठी मांगूंगा
लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया
मुझे याद रहा बस सांवरिया

तुझसे क्या मांगू बाबा मैं कुछ भी सोच ना पाया
बस इतनी कृपा कर मुझपे साथ रहे तेरा साया
फरारी मांगूंगा श्याम से ऑडी मांगूंगा
लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया
मुझे याद रहा बस सांवरिया

सांवरे अब तो आ गया दर पे मुझको तू अपना ले
पैदल चल चल देख ले बाबा पाँव में पड़ गए छाले
भक्ति मांगूंगा श्याम से सुमिरन मांगूंगा
राज के ऊपर बाबा तेरी कृपा मांगूंगा
लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया
मुझे याद रहा बस सांवरिया



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post