ये है मेरे श्याम का दर भजन

ये है मेरे श्याम का दर भजन

भटकता है क्यों, दुनियाँ में,
ये जग तेरा ना मेरा है,
आजा श्याम के दर पर,
यहीं से पार बेड़ा है,
ये है मेरे श्याम का दर,
ये है मेरे श्याम का दर,
दुनियाँ से जो मिला ना,
वो मिलता है यहाँ पर,
ये है मेरे श्याम का दर,
ये है मेरे श्याम का दर।

जो सर नहीं झुकता कहीं,
झुकता जो यहाँ,
ऐसा भला दातार,
और पाओगे कहाँ,
होकर निराश,
कोई सवाली नहीं गया,
जो आ गया इस दर पर,
वो खाली नहीं गया,
ये है मेरे श्याम का दर,
ये है मेरे श्याम का दर।
दुनियाँ से जो मिला ना,
वो मिलता है यहाँ पर,
ये है मेरे श्याम का दर,
ये है मेरे श्याम का दर।

जिसको नहीं है विश्वास,
वो आके देख ले,
इक बार बाबा श्याम को,
आजमा को देख ले,
विश्वाश लेके दिल में,
इनके द्वार जो गया,
ऐसा चला जादू के वो,
दीवाना हो गया,
ये है मेरे श्याम का दर,
ये है मेरे श्याम का दर।
दुनियाँ से जो मिला ना,
वो मिलता है यहाँ पर,
ये है मेरे श्याम का दर,
ये है मेरे श्याम का दर।

ज्यादा नहीं बस,
ढाई अक्षरों का नाम है,
जिसकी जुबां से निकला,
एक बार श्याम है,
श्याम श्याम, श्याम श्याम,
जिसकी जुबां से निकला,
एक बार श्याम है,
आशाओं की "लक्खा" कलि,
मुरझाई खिल गई,
जो आस थी इस दिल की,
बेधड़क वो मिल गई,
ये है मेरे श्याम का दर,
ये है मेरे श्याम का दर।
दुनियाँ से जो मिला ना,
वो मिलता है यहाँ पर,
ये है मेरे श्याम का दर,
ये है मेरे श्याम का दर।


Ye Hai Mere Shyam Ka Dar · Lakhbir Singh Lakkha

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post