खोलो दया का द्वार गुरु जी भजन Kholo Daya Ka Dwar Guru Ji Bhajan
खोलो दया का द्वार गुरु जी अब खोलो दया का द्वार
जन्म जन्म से भटक रहा हूँ मत करना इंकार
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार
तेरा मेरा नाता पुराना तू दाता मैं भिखारी,
प्रेम की भिक्षा डाल दो अब तो खड़ा मैं झोली पसार,
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार,
मत ठुकराना दीन को भगवन पतीत हूँ फिर भी तेरा,
या तो कह दो पतितों का तूने किया ना कभी उद्धार,
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार,
तुम भी अगर प्रभु ठुकराओगे मिलेगा कहाँ ठिकाना,
सब द्वारों को छोड़ के अब तो पकड़ा तेरा द्वार,
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार,
करुणा सिंधु कहलाते हो करो कृपा अब स्वामी,
बाँह पकड़ लो माँझी अब तो नईयां पड़ी मँझधार,
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार,
जन्म जन्म से भटक रहा हूँ मत करना इंकार
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार
तेरा मेरा नाता पुराना तू दाता मैं भिखारी,
प्रेम की भिक्षा डाल दो अब तो खड़ा मैं झोली पसार,
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार,
मत ठुकराना दीन को भगवन पतीत हूँ फिर भी तेरा,
या तो कह दो पतितों का तूने किया ना कभी उद्धार,
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार,
तुम भी अगर प्रभु ठुकराओगे मिलेगा कहाँ ठिकाना,
सब द्वारों को छोड़ के अब तो पकड़ा तेरा द्वार,
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार,
करुणा सिंधु कहलाते हो करो कृपा अब स्वामी,
बाँह पकड़ लो माँझी अब तो नईयां पड़ी मँझधार,
गुरु जी अब खोलो दया का द्वार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- जितने प्रेमी तेरे मैं सबको शीश झुकाऊं Jitane Premi Tere
- भीड़ पड़ी भक्ता ने तारो Bheed Padi Bhakta Ne Taro
- जय धरती माँ जय गौ माता गूँज रहा है मंत्र महान Jay Dharati Maa Jay Gou Mata
- बाबोसा तेरी मेहरबानियां Babosa Teri Meharbaniya
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |