ख्वाबों में तू है ख्यालों में तू है भजन

ख्वाबों में तू है ख्यालों में तू है भजन

 
ख्वाबों में तू है ख्यालों में तू है भजन लिरिक्स Khwabo Me Tu Hai Khayalo Me Tu Hai bhajan Lyrics

ख्वाबों में तू है ख्यालों में तू है
जिधर देखता हूँ उधर तू ही तू है

मुझे हर जन्म में है जिसने सँभाला,
माया के बंधन से है जिसने निकाला,
मेरे देवता तुम वही हू बू हू है जिधर देखता हूँ,

नफस की ख्वाहिश गमों को बढाये,
प्रभु नाम बक्शों के संतोष आये,
यही है तमन्ना यही आरजू है जिधर देखता हूँ,

दिल में जो उतरी है तस्वीर तेरी,
तो मस्तक पर उभरी है तदवीर तेरी,
तू ही मेरे दिल में तू ही रूबूरू है जिधर देखता हूँ,

कभी आप कुछ मांगने को कहेंगे,
तो तुम से तुम्हीं को प्रभु मांग लेंगें,
तुम्हारी ही हर दम हमें जूस्तजू है जिधर देखता हूँ,

तेरे नाम की धुन में गीत गाऊँ,
के दरगाह में तेरी प्रभु जब मैं आऊँ,
तो आवाज आये ये रूह सुर्ख रूह है जिधर देखता हूँ,

झलकता है सीने में जो प्यार तेरा,
है मुझपे ये सतगुरु उपकार तेरा,
तू ही पीर मेरा तू ही सतगुरु है जिधर देखता हूँ,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post