श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से भजन

श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से है प्यारा भजन

 
श्री श्याम मंदिर खाटू का जन्नत से है प्यारा लिरिक्स Shri Shyam Mandir Khatu Ka Jannat Se Pyara Lyrics

श्री श्याम मंदिर खाटू का
जन्नत से है प्यारा जन्नत से है प्यारा
ये तो जन्नत से है प्यारा

श्याम धनि को धाम कहावे
मन इच्छा सब पावें
दूर दूर से आके सब जन दर पे अर्ज़ लगावें
यहाँ विराजे मुखड़ा न्यारा
ये तो जन्नत से है प्यारा

जो जो इसकी सीडी चढ़ता
दिन रात आगे बढ़ता
नौका भव से पार हो जाये
नहीं किसी से डरता
यहाँ संकट कटता सारा
ये तो जन्नत से है प्यारा

लम्बी लम्बी कतार में लग के
सब जन दर्शन पाते
खाली झोली लेकर आते
भरके झोली जाते
लगता मोर छड़ी का झाड़ा
इत्र की यहाँ वर्षा होती
श्याम का लगता नारा
कहे राहुल खाटू आना
किस्मत का चमके तारा
ये तो हारे का सहारे ये तो जन्नत से है प्यारा 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post