मेरे कान्हा के लड़ गए नैन राधिका गौरी

मेरे कान्हा के लड़ गए नैन राधिका गौरी से भजन

 
मेरे कान्हा के लड़ गए नैन राधिका गौरी से Mere Kanha Ke Lad Gaye Nain Lyrics

मेरे कान्हा के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,
राधिका गौरी से, बिरज की छोरी से,
मेरे कान्हा के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,
मेरे कान्हा के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,
राधिका गौरी से, बिरज की छोरी से,
राधिका गौरी से, बिरज की छोरी से,
मेरे कान्हा के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,
मेरे कान्हा के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,

जगते राधा सोते राधा, हंसते राधा रोते राधा,
लगन लगी दिन रैन, राधिका गौरी से,
मेरे कान्हां के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,

भोली भाली भानु दुलारी, बाँका छलिया छैल बिहारी,
छीन लिया चित चैन, राधिका गौरी से,
मेरे कान्हां के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,

जब रूठे श्यामा श्याम मनावें, धीरे धीरे वो तो चरण दबावे,
वो तो बोले मीठे बैन, राधिका गौरी से,
मेरे कान्हां के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,

मेरे कान्हा के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,
हो राधिका गौरी से, राधिका गौरी से,
मेरे कान्हां के मिल गए नैन, राधिका गौरी से,




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post