हम तो आए है बाबा रूनीचा गाँव में भजन

हम तो आए है बाबा रूनीचा गाँव में भजन

हम तो आए हैं बाबा रुणीचा गांव में,
हम तो आए हैं बाबा रुणीचा गांव में,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
रामापीर, रामापीर।

तुमने न जाने यहां कितनों को तारा,
हर कोई लगता यह देखो दीवाना,
तुम ही से शुरू, तुम ही पे कहानी खत्म करे,
तुम ही से शुरू, तुम ही पे कहानी खत्म करे,
दूजा न आए कोई नैनों के द्वार में,
दूजा न आए कोई नैनों के द्वार में,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
रामापीर, रामापीर।

लाखों ही आए यहां बनके सवाली,
कोई न गया तेरे दर्शन से खाली,
सबकी सुनी, सबकी झोली तूने भरी,
सबकी सुनी, सबकी झोली तूने भरी,
दूजा न भाए कोई अब संसार में,
दूजा न भाए कोई अब संसार में,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
रामापीर, रामापीर।

दीवला संजोया, हरि पाठ पुराया,
सारी रातों में तुम्हें भजन सुनाया,
तेरी कृपा से जीवन मेरी नाव चली,
तेरी कृपा से जीवन मेरी नाव चली,
पवन पुनिया तेरे गुण गाए बापजी,
पवन पुनिया तेरे गुण गाए बापजी,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
रामापीर, रामापीर।

हम तो आए हैं बाबा रुणीचा गांव में,
हम तो आए हैं बाबा रुणीचा गांव में,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
प्यार की छांव में बैठाए रखना,
रामापीर, रामापीर।



हम तो आये हैं बाबा रूणिचा गाँव में ! Baba Ramdevji New Bhajan 2025 ! HUM TO AAYE HAI BABA RUNICHA !

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
हम तो आये हैं बाबा रूणिचा गाँव में ! Baba Ramdevji New Bhajan 2025 ! HUM TO AAYE HAI BABA RUNICHA GAON ME ! Veena Live Napasar !
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post