साई रक्षा करेगा तेरी भजन

साई रक्षा करेगा तेरी भजन

 
साई रक्षा करेगा तेरी भजन Sai Raksha Karega Teri Bhajan Lyrics

मौला वे मौला मेरे साईं,
छोड़ दे उस पर जीवन नैयाँ,
बाँह फड़ लेगा तेरी,
साईं, बाँह फड़ लेगा तेरी,
पगले इतना क्यों घबराये,
साईं रक्षा करेगा तेरी,
पगले इतना क्यों घबराये,
साईं रक्षा करेगा तेरी,
रक्षा करेगा, साईं रक्षा करेगा,
साईं रक्षा करेगा तेरी,
रक्षा करेगा, साईं रक्षा करेगा,
साईं रक्षा करेगा तेरी,

तेरे जीवन की हर मुश्किल,
में तेरा साथ वो देगा,
साईं तेरा साथ है देगा,
तेरे संकट की भी चिंता,
इक पल में हर लेगा,
इक पल में हर लेगा,
रख सच्चा विश्वास तू उसपे,
रख सच्चा विश्वास तू उसपे,
वो ना करेगा देरी,
पगले इतना क्यों घबराये,
साईं रक्षा करेगा तेरी,
रक्षा करेगा, साईं रक्षा करेगा,
साईं रक्षा करेगा तेरी,

सबकी दिलों की जानने वाला,
वो है अन्तर्यामी,
वही है अन्तर्यामी,
ऐसे ही नहीं मानती दुनियाँ,
तीनों लोक का स्वामी,
उसकी शरण में हो जा समर्पित,
छोड़ के हेरा फेरी,
तू छोड़ के हेरा फेरी,
पगले इतना क्यों घबराये,
साईं रक्षा करेगा तेरी,
रक्षा करेगा, साईं रक्षा करेगा,
साईं रक्षा करेगा तेरी,
तेरे जीवन में खुशियों के,
भर देगा वो उजाले,
श्रद्धा और सबुरी से तू,
जब चाहे आजमा ले,
साई को जब चाहे आजमा ले,
नजर फेर दुनियाँ लेकिन,
उसने नजर ना फेरी,
साई ने नजर ना फेरी,
पगले इतना क्यों घबराये,
साईं रक्षा करेगा तेरी,
रक्षा करेगा, साईं रक्षा करेगा,
साईं रक्षा करेगा तेरी,



साईं रक्षा करेगा Sai Raksha Karega Teri I KUMAR VIJAY I Sai Bhajan I Full 4K Video Song


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post