स्वर्ग से भी प्यारा तेरा द्वारा साईं जी

स्वर्ग से भी प्यारा तेरा द्वारा साईं जी

स्वर्ग से भी प्यारा तेरा द्वारा साईं जी,
मेरा तेरे बिन होता नहीं गुज़ारा साईं जी।।

देख लिया रिश्तों का फ़र्क, सब को मैंने परखा है,
साथ कोई नहीं देता है, बस यहाँ धोखा ही धोखा है,
हार के तुझको पुकारा साईं जी,
मेरा तेरे बिन होता नहीं गुज़ारा साईं जी।।

तेरे दर पे आन पड़े, मंगते तुम्हारे द्वार खड़े,
तेरी दया बिन साईं जी, मुश्किल मेरी कौन हरे,
आख़िरी तेरा ही सहारा साईं जी,
मेरा तेरे बिन होता नहीं गुज़ारा साईं जी।।

मान मिला, सम्मान मिला, तेरी कृपा महान मिली,
जीवन के सब सुख हैं मिले, तेरी मुझे पहचान मिली,
डूबने का तू ही सहारा साईं जी,
मेरा तेरे बिन होता नहीं गुज़ारा साईं जी।।


रात को सोने से पहले इस भजन को सुन लेना आपके सभी दुःख दूर हो जायेंगे - Swarg Se Bhi Pyara #JMD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -
Song - Swarg Se Bhi Pyara
Singer - Suresh Wadkar, Himanshu Anand
Album - Satguru Sai
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post