साँवरे जब तू मेरे साथ है भजन
ये प्रार्थना दिल की, बेकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा, मेरी हार नहीं होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है,
विश्वाश नानी का, द्रौपदी का रंग लाया,
बहना का भाई बन, खुद साँवरा आया,
इज़्ज़त ज़माने में शर्मशार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है,
मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता,
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता,
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है,
जो हार जाते हैं उनको जिताता है,
राजू कहे बाबा किस्मत जगाता है,
दुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है,
ये प्रार्थना दिल की, बेकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा, मेरी हार नहीं होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है,
इस भजन को रोज सुबह - शाम सुनने से आप जीवन में कभी निराश नहीं होंगे
Ye Praarthana Dil Ki, Bekaar Nahin Hogi,
Pura Hai Bharosa, Meri Haar Nahin Hogi,
Saanvare Jab Tu Mere Saath Hai,
Saanvare Sir Pe Tera Haath Hai,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|