श्याम तेरी यारी पे बलिहारी भजन

श्याम तेरी यारी पे बलिहारी भजन

 
श्याम तेरी यारी पे बलिहारी लिरिक्स Shyam Teri yari Pe Balihari Lyrics

तुम से मिल कर यार कन्हियाँ ख़ुशी हुई भारी,
लो कहे सुदामा श्याम तेरी यारी पे बलहारी,
तुम से मिल कर यार कन्हियाँ ख़ुशी हुई भारी,

गोकुल की वो याद मुझे तड़पाती थी,
सारी सारी रात नींद नहीं आती थी,
तुझसे मिल कर खिल गई मन की फुलवाड़ी,
लो कहे सुदामा श्याम तेरी यारी पे बलहारी,

तुम से मिलने बड़ी दूर से आया मैं,
कर के दर्शन फुलेया नहीं समाया मैं,
यारो का है यार सांवरिया गिरधारी,
लो कहे सुदामा श्याम तेरी यारी पे बलहारी,

तेरे जैसा और कोई दिलदार नहीं,
भीम साइन मैं भूलू श्याम का प्यार नहीं,
देख लई मतलब की ये दुनिया दारी ,
लो कहे सुदामा श्याम तेरी यारी पे बलहारी, 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

You may also like
Next Post Previous Post