बालाजी तेरे द्वार पे आयी भजन लिरिक्स

बालाजी तेरे द्वार पे आयी लिरिक्स Balaji Tere Dware Pe Aayi Ek Dukhiya Lyrics

 
बालाजी तेरे द्वार पे आयी लिरिक्स Balaji Tere Dware Pe Aayi Ek Dukhiya Lyrics

एक दुखिया करे पुकार,
लाल मेरे के बुरी बिमारी,
डोल फिरी मैं दुनिया सारी,
दिए नीचे हुए धारी,
होता न उजियारा तू सुनले मेरी पुकार,
बालाजी तेरे द्वारे पे आयी,
एक दुखिया करे पुकार,

मेहंदीपुर का नाम सुना था,
बाबा का चमत्कार सुना था,
महिमा अपरम पार सुना था,
काटे बिमारी तेरे द्वारे पे आयी,
एक दुखिया करे पुकार

उत्तम छौंकर भगत तुम्हारा,
छोड़ू ना दरबार तुम्हारा,
इतना है अहसान तुम्हारा,
गिने ना गिन पायी,
चाहे कितनी भरो हुंकार,
बालाजी तेरे द्वार पे आयी,
एक दुखिया करे पुकार,
एक दुखिया करे पुकार,
लाल मेरे के बुरी बिमारी,
डोल फिरी मैं दुनिया सारी,
दिए नीचे हुए धारी,
होता न उजियारा तू सुनले मेरी पुकार,
बालाजी तेरे द्वारे पे आयी,
एक दुखिया करे पुकार,




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें