थोड़ी जगह दे दो मुझे अपने मन्दिर भजन

थोड़ी जगह दे दो मुझे अपने मन्दिर में श्याम प्रभु भजन

 
थोड़ी जगह दे दो मुझे अपने मन्दिर में श्याम प्रभु लिरिक्स Thodi Si Jagah De Do Mujhe Lyrics

श्याम ओ मेरे श्याम श्याम ओ बाबा श्याम
थोड़ी जगह दे दो मुझे अपने मन्दिर में श्याम प्रभु
कट जाएगा जीवन मेरा बस ले कर के तेरा नाम प्रभु
तेरे नाम ये जीवन कर जावा तेरा नाम ही लेकर मर जावा
श्याम ओ मेरे श्याम श्याम ओ बाबा श्याम x2
आई हू दर तेरे आस लगाये तेरा सिवा नहीं कोई हमारा
किस्मत की मारी मै एक बेचारी हारी जहा से दे दो सहारा
कभी टूट न जाये सपना प्रभु कभी साथ न छूटे अपना प्रभु
श्याम ओ मेरे श्याम श्याम ओ बाबा श्याम x2

सुना है तेरी पाए जो रहमत खुलती है उनकी पल भर में किस्मत
आगे तेरे फीके पड़ जाते धन दौलत खुशियाँ और ये शौहरत
कहु शान में तेरी क्या मै प्रभु तेरा बिन ये सूना जहान प्रभु
श्याम ओ मेरे श्याम श्याम ओ बाबा श्याम x2
थोड़ी जगह दे दो मुझे अपने मन्दिर में श्याम प्रभु
कट जाएगा जीवन मेरा बस ले कर के तेरा नाम प्रभु
तेरे नाम ये जीवन कर जावा तेरा नाम ही लेकर मर जावा
श्याम ओ मेरे श्याम श्याम ओ बाबा श्याम x2



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post