Tu Unko Dil Me Basa Le Sarkar Sanvare
तू उनको दिल में बसा ले,
तू उनको दिल में बसा ले, सरकार साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे,
जब वो सरहद पर होते, आराम से तब हम सोते,
हम हँसते है महफ़िल में ,वो तन्हाई में रोते,
तू महफ़िल उनकी सजा दे,
तू महफ़िल उनकी सजा दे, बन के यार साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे,
गरमी का हो चाहे मौसम, या पड़े कड़क सी सर्दी,
सीना रहे इतना सा, रक्षा की पहन के वरदी,
तू उनकी रक्षा करना, बन के ढाल साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे,
सरहद पर जब वो जाते, घरवाले आँसू छुपाते,
पापा जल्दी आएंगे ,बच्चो को यही बताते,
तू पिता सा उनका बन जा, पालनहार साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे,
बस मात्र भूमि की पूजा को अपना धर्म है माना,
क्या हिन्दू हो या मुस्लिम कुछ भी न उस ने जाना,
विपिन तू उनका बन जा गल हार साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे,
जो मिट गये मेरे देश पे, दिलदार साँवरे, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं