ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा है
आती हैँ अँधियाँ तो, कर उनका खैर मकदम
तूफा से ही तो लड़ने, खुदा ने तुझे गढ़ा है
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ,
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा हैँ
अग्नि में तपकर सोना, है और भी निखरता
दुर्गम को पार करके हिमालय कोई चढ़ाये
लाएगी रंग मेनहत, आखिर तुम्हारी एक दिन
होगा विशाल तरुवर, वो बीज जो पड़ा हैँ
वो सर्वशक्तियों से, जब साथ है हमारे
हर काम उसके रहते, हर दम हुआ पड़ा हैँ
कभी हारना ना, हिम्मत का कदम बढ़ाओ
हज़ारो कदम बढ़ाने, वो सामने खड़ा हैँ
ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा हैँ
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा है
आती हैँ अँधियाँ तो, कर उनका खैर मकदम
तूफा से ही तो लड़ने, खुदा ने तुझे गढ़ा है
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ,
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा हैँ
अग्नि में तपकर सोना, है और भी निखरता
दुर्गम को पार करके हिमालय कोई चढ़ाये
लाएगी रंग मेनहत, आखिर तुम्हारी एक दिन
होगा विशाल तरुवर, वो बीज जो पड़ा हैँ
वो सर्वशक्तियों से, जब साथ है हमारे
हर काम उसके रहते, हर दम हुआ पड़ा हैँ
कभी हारना ना, हिम्मत का कदम बढ़ाओ
हज़ारो कदम बढ़ाने, वो सामने खड़ा हैँ
ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा हैँ
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- रट ले हरि का नाम रे प्राणी रट ले हरि का नाम Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Rat Le Hari Ka Naam
- ओ माँ ओ माँ तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है O Maa OMaa Tu Kitani Achhi Hai Song
- मनुष्य जन्म अनमोल रे मिट्टी मैं मत घोल Manushy Janam Anmol Re Mitti Me Mat Ghol
- मैं तुझसे पूछता हूँ दुनियाँ बनाने वाले भजन Main Tujhse Puchhata Hu Duniya Banaane
- किसको पता है कब ये हंसा तन पिंजरे Kisko Pata Hai Kub Ye Hansa Tan Pinjare
- चली जा रही है उमर धीरे धीरे Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |