चली जा रही है उमर धीरे धीरे भजन

चली जा रही है उमर धीरे धीरे भजन

चली जा रही है उमर धीरे धीरे भजन
 
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,
चली जा रही हैं उमर धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे।

बचपन भी जाए जवानी भी जाए,
बुढ़ापे का होगा असर धीरे धीरे,
मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे।
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,

तेरे हाथ पावों में बल ना रहेगा,
झुकेगी तुम्हारी कमर धीरे धीरे,
मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे।
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,

शिथिल अंग होंगे एक दिन तुम्हारे,
फिर मंद होगी नज़र धीरे धीरे,
मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे।
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,

बुराई से मन को अपने हटाले,
सुधर जाए तेरा जीवन धीरे धीरे,
मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे।
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,

चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यूँ आठों पहर धीरे धीरे,
चली जा रही हैं उमर धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे।



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे JO KARTE RAHOGE BHAJAN DHIRE DHIRE !! पूज्य श्री देवेन्द्र जी महाराज !!
 
जीवन की नश्वरता और समय के अथक प्रवाह को स्वीकार करते हुए, मानव मन को उस परम सत्य की खोज में लग जाना चाहिए जो इस क्षणभंगुर संसार से परे है। समय का चक्र धीरे-धीरे चलता रहता है, और इसके साथ ही जीवन के विभिन्न पड़ाव—बचपन, जवानी, और बुढ़ापा—भी गुजर जाते हैं। इस यात्रा में, जब शरीर की शक्ति क्षीण होती है और इंद्रियाँ मंद पड़ने लगती हैं, तब भक्ति का मार्ग ही वह दीपक बनता है जो मन को प्रकाशित करता है। निरंतर भजन और ईश्वर के प्रति समर्पण के माध्यम से, व्यक्ति अपने भीतर की अशांति को शांत करता है और उस अनंत शक्ति के निकट पहुँचता है, जो जीवन के हर क्षण को अर्थ प्रदान करती है। यह भक्ति न केवल आत्मिक शांति देती है, बल्कि जीवन को एक गहरे उद्देश्य से जोड़ती है, जहाँ हर पल ईश्वर की उपस्थिति का अनुभव होता है।
 
Song - जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे 
Singer - Pujya Shree Devendra ji maharaj
9918864820, 8318308580
Lyrics - Traditional
Music Label - Ambey
Digital Parter- Vianet Media Pvt. Ltd 
 
Next Post Previous Post