बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए भजन
ॐ साईं नाथ जी, साईं नाथ जी,
बाबा इस दास पे भी, ध्यान होना चाहिए,
शिरडी में भी मेरा इक, मकान होना चाहिए,
बाबा इस दास पे भी, ध्यान होना चाहिए,
साईं जी बना लो अपने दर का चाकर,
पहरेदारी करूँगा साई तेरे द्वार पर,
मेरे जैसा कोई, दरबान होना चाहिए,
बाबा इस दास पे भी, ध्यान होना चाहिए,
दुखियों पे साईं आप करते मेहर हो,
और दीनों पर तुम करते दया की नज़र हो ,
मुझपे भी थोड़ा मेहरबान होना चाहिए ,
बाबा इस दास पे भी, ध्यान होना चाहिए,
साईं बाबा जब भी तेरे भजन मैं गाऊँ,
तेरे आगे जब मैं अपनी हाज़री लगाऊँ,
जैकारो में बाबा तेरा नाम होना चाहिए,
बाबा इस दास पे भी, ध्यान होना चाहिए,
बाबा जब दुनियाँ में नाम होवे मेरा,
जाती पाऊँ ऊंचा, और नाम होवे तेरा,
दिल में न तब मेरे अभिमान होना चाहिए,
बाबा इस दास पे भी, ध्यान होना चाहिए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं