महादेव आ जाते मेरे सामने भजन

महादेव आ जाते मेरे सामने भजन

 
महादेव आ जाते मेरे सामने भजन लिरिक्स Mahadev Aa Jate Mere Samane Bhajan Lyrics

ना जाने किस भेष में आकर, काम मेरा कर जाते हैं,
मैं जो भी माँगू मेरे महादेव चुपके से दे जाते हैं,
मैं जब भी उनका ध्यान धरूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,

बड़े कृपालु बड़े दयालु, मेरा भोला भंडारी,
भक्तोँ की हर खबर है रखते, जाने कैसे त्रिपुरारी,
मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,

धन दौलत वर पुत्र बाँटते, फिरते महल अटारी ,
भस्म रमाये पर्वत मरघट, घूमे बनके भिखारी,
मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
वक़्त पड़ा तो जग की ख़ातिर, पी लिया विष का प्याला वो ,
पाप बढ़े जब जब धरती पे, बने विनाश की ज्वाला वो,
कितनी "मुकेश" (लेखक : Mukesh Pandey ) मैं, महिमा कहूँ,
कितनी "सत्येंद्र" (सत्येंद्र पाठक जी, गायक ) मैं, महिमा कहूँ,
मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
कितनी मैं महिमा कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post