महादेव आ जाते मेरे सामने भजन लिरिक्स Mahadev Aa Jate Mere Samane Bhajan Lyrics
ना जाने किस भेष में आकर, काम मेरा कर जाते हैं,
मैं जो भी माँगू मेरे महादेव चुपके से दे जाते हैं,
मैं जब भी उनका ध्यान धरूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
बड़े कृपालु बड़े दयालु, मेरा भोला भंडारी,
भक्तोँ की हर खबर है रखते, जाने कैसे त्रिपुरारी,
मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
धन दौलत वर पुत्र बाँटते, फिरते महल अटारी ,
भस्म रमाये पर्वत मरघट, घूमे बनके भिखारी,
मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
वक़्त पड़ा तो जग की ख़ातिर, पी लिया विष का प्याला वो ,
पाप बढ़े जब जब धरती पे, बने विनाश की ज्वाला वो,
कितनी "मुकेश" (लेखक : Mukesh Pandey ) मैं, महिमा कहूँ,
कितनी "सत्येंद्र" (सत्येंद्र पाठक जी, गायक ) मैं, महिमा कहूँ,
मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
कितनी मैं महिमा कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
मैं जो भी माँगू मेरे महादेव चुपके से दे जाते हैं,
मैं जब भी उनका ध्यान धरूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
बड़े कृपालु बड़े दयालु, मेरा भोला भंडारी,
भक्तोँ की हर खबर है रखते, जाने कैसे त्रिपुरारी,
मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
धन दौलत वर पुत्र बाँटते, फिरते महल अटारी ,
भस्म रमाये पर्वत मरघट, घूमे बनके भिखारी,
मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
वक़्त पड़ा तो जग की ख़ातिर, पी लिया विष का प्याला वो ,
पाप बढ़े जब जब धरती पे, बने विनाश की ज्वाला वो,
कितनी "मुकेश" (लेखक : Mukesh Pandey ) मैं, महिमा कहूँ,
कितनी "सत्येंद्र" (सत्येंद्र पाठक जी, गायक ) मैं, महिमा कहूँ,
मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
कितनी मैं महिमा कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ,
ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भज मन राम चरण सुखदाई लिरिक्स Bhaj Man Ram Charan Sukhdayi Lyrics
- जनम तेरा बातों ही बीत गयो भजन लिरिक्स Janam Tera Bato Hi Beet Gayo Lyrics
- वक़्त हसाए वक़्त रुलाए वक़्त बड़ा बलवान भजन लिरिक्स Waqt Hasaye Waqt Rulaye Bhajan Lyrics
- राधे तेरे चरणों की गर धूल मिल जाये लिरिक्स Radhey Tere Charnon Ki Gar Dhool Mil Jaye Lyrics
- श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया लिरिक्स Shyam Piya Mori Rang De Chunariya Lyrics
- भज मन राम चरण सुखदाई लिरिक्स Bhaj Man Ram Charan Sukhdayi Lyrics