बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा लिरिक्स

बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा लिरिक्स Bihari Ghar Mera Brij Me Bana Lyrics

 
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा लिरिक्स Bihari Ghar Mera Brij Me Bana Lyrics

बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,

अभी तुम सामने कभी, अभी तुम हो गए ओझल,
प्रभु यह बीच का पर्दा हटा लोगे तो क्या होगा,
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,

मेरे गोपाल गिरिधारी, मेरे गोपाल बनवारी,
मुझे भी अपनी सखिओं में मिला लोगे तो क्या होगा,
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,

सुना है तुमने वृन्दावन में दावानल बुझाई थी,
मेरी भी आग हृदय की बुझा दोगे तो क्या होगा,
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,

दयानिधि मैं तुम्हारे पास आने को तरसती हूँ,
मुझे खुद रास्ता अपना बता दोगे तो क्या होगा,
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


+

एक टिप्पणी भेजें