चार दिनों की ज़िन्दगी में खुशियां सबको लुटाता

चार दिनों की ज़िन्दगी में खुशियां सबको लुटाता

खुशियां सबको लुटाता जा,
घट घट में है साईं मोरा,
घट घट में है साईं मोरा,
सबको प्यार देता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
चार दिनों की ज़िन्दगी,

सुख दुःख में तू यूं बन जाना,
साईं साईं रटते जाना,
सुख दुःख में तू यूं बन जाना,
साईं साईं रटते जाना,
साईं बेडा पार करेंगे,
साईं बेडा पार करेंगे,
मन को धीर बंधाता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
चार दिनों की ज़िन्दगी,

ये दुनिया है रैन बसेरा,
क्यों करता है मेरा मेरा,
ये दुनिया है रैन बसेरा
क्यों करता है मेरा  मेरा,

यहां की दौलत यहीं रहेगी,
यहां की दौलत यहीं रहेगी,
दया धर्म से रहता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
चार दिनों की ज़िन्दगी,

ना बैर किसी से करना है,
हम सब भाई भाई है,
ना बैर किसी से करना है,
हम सब भाई भाई है,
साईं के सब रूप जानकर,
साईं के सब रूप जानकर,
श्रद्धा भक्ति बढ़ाता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
चार दिनों की ज़िन्दगी में,
खुशियाँ सबको लुटाता जा,
खुशियाँ सबको लुटाता जा,
घट-घट में है साईं मोरा,
घट-घट में है साईं मोरा,

सबको प्यार देता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
चार दिनों की ज़िन्दगी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
You may also like
Next Post Previous Post