श्याम थारे द्वारे पे आया जग छोड़ भजन

श्याम थारे द्वारे पे आया जग छोड़ के भजन

 
श्याम थारे द्वारे पे आया जग छोड़ के लिरिक्स Shyam Thare Dware Pe Aaya Jag Chhod Lyrics

श्याम थारे द्वारे पे, आया जग छोड़ के,
अपना लो मुझको बाबा, हारा सब ओर से,
अपना लो मुझको बाबा, हारा सब ओर से,

दिल में बहुत हैं बाबा, दर्द तो मेरे,
आकर सम्भालों मुझको, साँझ सवेरे,
मुझ पे भी करदे बाबा,  मुझ पे भी करदे बाबा,
थोड़ा उपकार रे, अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से, अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,

दुनियाँ है कहती तुमको, हारे के सहारे,
हार के हूँ मैं भी आया, द्वारे तुम्हारे,
पथ दिखला दे बाबा, पथ दिखला दे बाबा,
जाऊँ किस ओर से, अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से, अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,

विनती "मधु" (Lyricist) की सुनलो, अब तो मुरारी,
आया हूँ दर पे तेरे, बनके भिखारी,
जाऊं कहाँ मैं बाबा, जाऊं कहाँ मैं बाबा,
दर तेरा छोड़ के, अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से, अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,
श्याम थारे द्वारे पे, आया जग छोड़ के,
अपना लो मुझको बाबा, हारा सब ओर से,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post