ऐली पैली सखरिया री पाल लिरिक्स Eli Peli Sakhariya Ree Pal Lyrics
विवाह के अवसर पर गाये जाने वाले इस लोक गीत मैं दूल्हे सबंध में कहा गया है की दूल्हा कोई ऐरा गैरा नहीं है जो की पैदल ही दुल्हन के घर (बरात के ठहरने के स्थान से-सरवर के किनारे पर दूल्हा और बरात रुकी हुई है ) चला जाए। जाओ और दूल्हे के ससुर जी से कह दो की वह घोड़े सामने से भेजें। दूल्हा बहुत ही सुविधा संपन्न है।
पालां रे तंबू तांणिया रे,
जाये वनी रे बापाजी ने कैजो,
के हस्ती तो सामां मेल जो जी,
नहीं म्हारां देसलड़ा में रीत,
भंवर पाला आवणों जी,
जाय बनी रा काकाजी ने कैजो,
घुड़ला तो सांमां भेजो जी,
नहीं म्हारे देशां में रीत,
भंवर पाला चालणों जी,
जाय बनीरा माता जी ने कैजो,
सांमेला सामां मेल जो जी,
नहीं म्हारे देशलड़ां में रीत,
भंवर पाला आवणों री,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- रुमाल राजस्थानी लोक गीत हिंदी मीनिंग Rumal Song (Rajasthani Folk Song) Meaning in Hindi with Lyrics
- जला सैंण रा मालिया सा (जला सैंण ) लिरिक्स मीनिंग Jala Sain Ra Maliya Sa Lyrics Meaning
- मूमल लिरिक्स हिंदी Mumal (Dhapu Khan ) Lyrics in Hindi
- जहाज बाई ने जोवण दे लिरिक्स Jahaj Bai Ne Jovan De Lyrics Rajasthani folk Song Lyrics
- रुण झुण बाजे घूँघरा लिरिक्स Run Jhun Baje Ghughra Lryrics
- रुमाल लिरिक्स लेता जाईज्यो जी दिलड़ो देता जाईज्यो लिरिक्स Rumal Lyrics Rajasthani Folk Song