फागन आया है भजन

फागन आया है भजन

 
फागन आया है भजन लिरिक्स Fagan Aaya Hai Bhajan Lyrics

मन में बाजी शहनाई, के फागण आया है,
फागण आया है, फागन तो आया है,

कार्तिक सुधी की ग्यारस, ज्यूँ ज्यूँ है बीती जाती,
चंग धमालों की गूँजे, कानों में रहे है आती,
सब प्रेमी नाचे है, संग श्याम भी नाचे है,
और मुख से बाजे है,
फागण आया है, फागन तो आया है,
टिकट कटा लेते हैं, खाटू नगरियाँ जाते,
पैदल मिले रींगस से, श्याम निशान उठाते,
हम पैदल चलते हैं, नाम श्याम का जपते हैं,
और हिवड़े से कहते,
फागण आया है, फागन तो आया है,

खाटू जो हम पहुंचे, दरबार में हम जाएं,
अपने बाबा को हम, होली का रंग लगाये,
हम निशान चढ़ाते हैं, वो किरपा बरसाते हैं,
हम मौज में गाते है,
फागण आया है, फागन तो आया है,

फागण की वो बारस, जैसे ही नेड़े आती,
पलकें भीगी केशव" (लेखक Keshav Agarwal -Shyam Ashrit) की,
नजरें नीर मय बहाती,
हम अश्क बहाते हैं, तोरण द्वार पे आते हैं,
रोते ये अधर ये कह देते,
फागण बीता रे, फागण बीता रे,
फागण बीता रे, फागण बीता रे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post