मेरी रसिया के संग यारी दुनियाँ जान भजन लिरिक्स

मेरी रसिया के संग यारी दुनियाँ जान भजन लिरिक्स

 
मेरी रसिया के संग यारी दुनियाँ जान गई लिरिक्स Meri Rasiya Ke Sang Yari Duniya Lyrics

मेरी रसिया के संग यारी, दुनियाँ जान गई
यह यारी मोहे लागे प्यारी,
यह है तीन लोक से न्यारी, दुनियाँ जान गई,
जान गई, पहचान गई, मेरी साँवरिया संग यारी,
दुनियाँ जान गई,
रसियां मेरो नन्द गॉंव को,
मैं बरसाने वारी (वाली) दुनियाँ जान गई,
मेरे सिर पे लाल चुनरियाँ,
मेरे कान्हा की कामर कारी,दुनियाँ जान गई,
रसिया मेरो कुँज बिहारी,
मैं इस पे बलिहारी ये दुनिया जान गई,
यह रसियां तो होरी को रसिया,
मैं तो तन मन धन सब वारी ये दुनिया जान गई,
मेरी रसियां के संग यारी, दुनियाँ जान गई,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें