मन्ने आवे श्याम की याद मैं तो खाटू भजन

मन्ने आवे श्याम की याद  मैं तो खाटू जाऊँगा भजन

मन्ने आवे श्याम की याद मैं तो खाटू जाऊँगा लिरिक्स Manne Aave Shyam Ki Yaad Lyrics

मन्ने आवे श्याम की याद, मैं तो खाटू जाऊँगा,
रे मन्ने आवे श्याम की याद, मैं तो खाटू जाऊँगा,
खाटू जाऊँगा, मैं जाके दर्शन पाउँगा,
रे मम्मी करदे तूं तैयार,
मैं निशाँन (बाबा की ध्वजा) चढ़ाऊँगा,
रे मम्मी करदे तूं तैयार, मैं निशाँन चढ़ाऊँगा,

एक साल में मम्मी आ, फागण की ग्यारस आवे,
सब कोई चाले, थे (आप) भी चालो,
मन म्हारो ललचावे,
सब कोई चाले, थे भी चालो, मन म्हारो ललचावे,
दर पे जाके श्याम धणी के, दर्शन पाउँगा,
रे मम्मी करदे तूं तैयार, मैं निशाँन चढ़ाऊँगा,
रे मम्मी करदे तूं तैयार, मैं निशाँन चढ़ाऊँगा,

छोटा सा निशाँन बणवादे, श्याम नाम लिखवादे,
करूँ मैं अर्पण श्याम प्रभु को, मेरे अटल इरादें,
भक्तों के संग रींगस से मैं, पैदल जाऊंगा,
रे मम्मी करदे तूं तैयार, मैं निशाँन चढ़ाऊँगा,
रे मम्मी करदे तूं तैयार, मैं निशाँन चढ़ाऊँगा,
 
श्याम प्रभु सब सुण ले मन की, हो जाएँ वारे न्यारे,
"प्रवीण तुफ़ानी" (लेखक और गायक) भजन सुणावै,
श्याम को प्यारे प्यारे,
"प्रवीण तुफ़ानी" भजन सुणावै,
श्याम को प्यारे प्यारे,
मैं भी जाके श्याम धणी ने भजन सुनाऊँगा,

रे मम्मी करदे तूं तैयार, मैं निशाँन चढ़ाऊँगा,
रे मम्मी करदे तूं तैयार, मैं निशाँन चढ़ाऊँगा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post