खाटू वाले जब से शरण तेरी आयी

खाटू वाले जब से शरण तेरी आयी

ओ खाटू वाले जब से शरण तेरी आई,
हारे के साथी तूने लाज बचाई।

तू तो श्याम है बड़ा दिलवाला,
अपने भक्तो का तू रखवाला,
चिंता सारी मिटाई,
औ खाटू वाले जब से शरण तेरी आई,
हारे के साथी तूने लाज बचाई।

दुनिया ने मुझको ठुकराया,
लेकिन तूने साथ निभाया,
तूने प्रीत निभाई,
औ खाटू वाले जब से शरण तेरी आई,
हारे के साथी तूने लाज बचाई।

तेरा मेरा साथ ना छूटे,
टोनी से तू ना कभी रूठे,
चरणों में अर्ज लगाई,
औ खाटू वाले जब से शरण तेरी आई,
हारे के साथी तूने लाज बचाई।
(श्री खाटू श्याम जी की जय )
औ  खाटू वाले जब से शरण तेरी आई
हारे के साथी तूने लाज बचाई

तू तो श्याम है बड़ा दिलवाला
अपने भक्तो का तू रखवाला
चिंता सारी मिटाई
औ  खाटू वाले जब से शरण तेरी आई
हारे के साथी तूने लाज बचाई

दुनिया ने मुझको ठुकराया
लेकिन तूने साथ निभाया
तूने प्रीत निभाई
औ  खाटू वाले जब से शरण तेरी आई
हारे के साथी तूने लाज बचाई

तेरा मेरा साथ ना छूटे
टोनी से  तू ना कभी रूठे
चरणों में अर्ज लगाई
औ  खाटू वाले जब से शरण तेरी आई
हारे के साथी तूने लाज बचाई

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

Next Post Previous Post