घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,
भोले शशंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|